भूलें नहीं जाते हैं वो बीते हुए दिन,
अरे खट्टे मीठे बचपन के वो आइसक्रीम वाले दिन।
गर्मियों की छुट्टियों में कंचे वाले दिन,
भाग भाग के तोड़ रहे वो कैरी वाले दिन।
स्कूल जाते मस्ती करते किसी की नहीं है सुनते,
बात बात पर खींचा तानी फिर भी मिलते-जुलते।
भूलें नहीं जाते हैं वो स्कूल वाले दिन,
अरे होमवर्क नहीं होता तो बहाने वाले दिन।
भूलें नहीं जाते हैं वो बीते हुए दिन,
कॉलेज जाना तैयार होना सबसे आगे रहना।
कैंटीन भी मिस नहीं करना बड़ा है याद आता
मम्मी की डांट है खाना कभी न भूला जाता।
भूलें नहीं जाते सितौलिया वाले दिन,
अरे आंख मिचौली खेल खेल के पकड़ाई वाले दिन।
भूलें नहीं जाते हैं वो बीते हुए दिन,
अरे खट्टे मीठे बचपन के वो आइसक्रीम वाले दिन।
अरे खट्टे मीठे बचपन के वो आइसक्रीम वाले दिन।
गर्मियों की छुट्टियों में कंचे वाले दिन,
भाग भाग के तोड़ रहे वो कैरी वाले दिन।
स्कूल जाते मस्ती करते किसी की नहीं है सुनते,
बात बात पर खींचा तानी फिर भी मिलते-जुलते।
भूलें नहीं जाते हैं वो स्कूल वाले दिन,
अरे होमवर्क नहीं होता तो बहाने वाले दिन।
भूलें नहीं जाते हैं वो बीते हुए दिन,
कॉलेज जाना तैयार होना सबसे आगे रहना।
कैंटीन भी मिस नहीं करना बड़ा है याद आता
मम्मी की डांट है खाना कभी न भूला जाता।
भूलें नहीं जाते सितौलिया वाले दिन,
अरे आंख मिचौली खेल खेल के पकड़ाई वाले दिन।
भूलें नहीं जाते हैं वो बीते हुए दिन,
अरे खट्टे मीठे बचपन के वो आइसक्रीम वाले दिन।
Nice
ReplyDeleteTxs
Delete