Sunday, 24 September 2023

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी

ना उसने कभी ये बधाई दी


बेटी होने पर मेरे भी

ना उसने जग मे मिठाई दी

हो सकता समय पुराना था

मोबाइल ना उसके हाथो मे था

अपडेट ना शायद वो भी थी

तभी बधाई मुझको ना दी 

ना गले लगाकर मुझको उसने

कोई प्यारी मीठी मीठी बाते की

जग की रीति को सिखाने मे

अंतर्मन  को बेहत निष्ठुर किया

बेटी को जाना पराए घर मे 

हर माहौल मे ढलने को तैयार किया

देती रही सलाह जीवन की 


हर हाल मे जीना उसने सिखाया

नित नये नये संघर्षो से लडना सिखाया 

शायद ये ही शुभकामनाये थी 

बेटी दिवस की शुभकामनाये थी

स्टेटस ना कभी उसने लगाया 

बधाई ना कभी उसने दी थी 

 मां को फिर भी हम प्यारे थे

पूजा मे उसकी सलामती हमारी थी

शायद ये ही बधाईया थी 

पर काश मां हमारी भी पढी होती

अपडेट वो भी सबसे होती 

तो शायद बीच हमारे होती

बेटी वो भी तो किसी की थी

हर उस बेटी को बधाई हो

जिसने सबकुछ ये मिस है किया

मां ने ना कभी ये जताया हो 

पर प्यार भी उसने कम ना किया

हर माँ को भी बेटी दिवस मुबारक हो 

बेटी को उसने जन्म जो दिया 

HAPPY BETI दिवस 









No comments:

Post a Comment

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...