Thursday, 17 October 2019

करवा चौथ की बधाई

मेहंदी हाथों में पिया तेरे नाम की,
रहे साथ तेरा मेरे जीवन की डोर से।

लो आज सजी फिर दुल्हन सी पिया तेरे नाम की,
है ख्वाईश यही प्रभु से मेरी हर साँस तेरे नाम की।

जब-जब सजू हर श्रृंगार पर हो नाम तेरा ही पिया,
तेरे लिए ही आज मैंने करवाचौथ है किया।

 तेरे सिवा कोई और ना हो साथ मेरे पिया,
भरो मेरी माँग तब फिर से तुम एक बार पिया।

यही विनती है मेरी आज के इस पर्व पर,
जब भी मेरी हो आखरी साँस तेरे नाम की।

चलू हो के सवार तेरे ही कंधो पर पिया,
लो आज फिर करवाचौथ मैंने की पिया।

5 comments:

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...