जब सोचती हूँ बैठ के बेटी क्या है?
तब बात एक ही आती है दिल मे ,
कड़ी धूप में छाँव सी होती है |
माँ के बाद दूसरी माँ बन जाती है,
अश्क आँखों मे भरकर भी मुस्कुराती है|
इनके बिना सुनी होती हैं बगिया ,
इनसे ही रोशन होती हैं दुनिया ,
खुदा की इस धरती पर इनायत है बेटियां|
फिर भी कहते हैं लोग की,
बेटो सी नही होती है बेटिया|
कही घरो में बेटे की आस में ,
आज भी पिसती है बेटिया |
कोख़ में आज भी मारी जाती है बेटिया|
बदलते परिवेश में हिफाजत नही है बेटिया
सहते हुवे दर्द और मुश्किल को भी
मुस्कुराती है बेटिया|
अपनो के लिए कई गम सहती है बेटिया
ना जाने क्यों फिर भी मारी जाती है बेटिया|
तब बात एक ही आती है दिल मे ,
कड़ी धूप में छाँव सी होती है |
माँ के बाद दूसरी माँ बन जाती है,
अश्क आँखों मे भरकर भी मुस्कुराती है|
इनके बिना सुनी होती हैं बगिया ,
इनसे ही रोशन होती हैं दुनिया ,
खुदा की इस धरती पर इनायत है बेटियां|
फिर भी कहते हैं लोग की,
बेटो सी नही होती है बेटिया|
कही घरो में बेटे की आस में ,
आज भी पिसती है बेटिया |
कोख़ में आज भी मारी जाती है बेटिया|
बदलते परिवेश में हिफाजत नही है बेटिया
सहते हुवे दर्द और मुश्किल को भी
मुस्कुराती है बेटिया|
अपनो के लिए कई गम सहती है बेटिया
ना जाने क्यों फिर भी मारी जाती है बेटिया|
Super 😍😍🧜♀🧜♀🧚♀🧚♀
ReplyDeleteबहुत बढ़िया
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteTxs
ReplyDelete