लोगो ने ख़रीदे सोना चाँदी,
मैंने एक सुई खरीद ली|
सपनों को बुने सकू ,
उतनी सी डोरी खरीद ली|
सबने अपने अपने लिए कुछ लिया|
मैंने अपने सपनो को कम कर लिया|
शोक ए जिंदगी कम कर के,
सुकून ए जिंदगी खरीद ली|
माँ लक्ष्मी से यही प्रार्थना है
धन बरसे ना बरसे ,
कोई गरीब रोटी को ना तरसे||🙏
मैंने एक सुई खरीद ली|
सपनों को बुने सकू ,
उतनी सी डोरी खरीद ली|
सबने अपने अपने लिए कुछ लिया|
मैंने अपने सपनो को कम कर लिया|
शोक ए जिंदगी कम कर के,
सुकून ए जिंदगी खरीद ली|
माँ लक्ष्मी से यही प्रार्थना है
धन बरसे ना बरसे ,
कोई गरीब रोटी को ना तरसे||🙏
No comments:
Post a Comment