Monday, 21 October 2019

मौत

मिट्टी का जिस्म लेकर मैं पानी के घर मे हूँ|
मंजिल है मौत मै हरपल सफ़र में हूँ||
होना है अंत मेरा ये हरदम मालूम मुझे
फिर भी ना जाने मैं किस में मगरूर हूँ||
जान कर भी हकीकत अनजान हूँ किसलिए
जादू ये कौनसा है मै किस के असर में हूँ||
लगता है अब इसे दोस्ती अजीब है
मै इसके डर में हूँ ये मेरे डर मै है||
मुझे से ना पूछिये मेरे साहिल की दूरियां
मैं तो ना जाने कब से भवर_ द_ भवर में हूँ||

No comments:

Post a Comment

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...