माँ जब तक होती है हमे समझाती है प्यार करती तब तक हम बच्चे उसको समझ नहीं पाते दुनिया को उसके नजरिए से
समझना मुस्किल लगता है लेकिन जेसे जेसे जिंदगी समझ आने लगतीं माँ की अहमियत और बातें भी गहरी लगती पर कुछ बच्चे माँ के जाने के बाद ही उसकी कीमत समझते है।
😪
माँ से मायका कहना बहुत बड़ी बात है क्योंकि मा😢यके की रोनक ही बेटियों के लिए माँ ही होती है उसके होने पर कब आएगी ये पूछने से क्या खाया केसी है कि बातों में ही पूरा प्यार सिमटा होता है।
उसके जाने के बाद बेटियों का वहा जाना बहुत मुस्किल होता है दिल बहुत भारी होता है और लगता है कोण है अब जो आने से पहले क्या पसंद है वो बनाने के रखा है जो प्यार से गले लगा कर एसे मिल रहा जेसे बर्षों से मिले नहीं हो आने की मना करने पर भी हर बार पूछती है और आने पर घंटों बेठे बातें करती है।
हा उस माँ के बाद बेटियाँ हमेशा वो मायका याद कर के अपनी आखें कही बाद नम करती है गुजरे पलो को याद करती हैं और दिल ही दिल मे माँ से कहती है लाख कमी होने पर भी आपके प्यार से हमेशा वो सब पूरा लगा
कोई हमे कुछ बोले नहीं रोके नहीं टोक नहीं करे एसा बचपन मे हर बच्चे ही इच्छा होती है जो हमारी भी थीं लेकिन आपका वो सब करना ही आज शायद हमे एक अच्छा इंसान बना पाया।
माँ के बाद मायका बस यादों मे सिमटा एक पल रहता है क्योंकि उसके बाद ना आने का कोई कारण पूछने वाला नही होता पल पल फोन लगा कर हाल पूछने वाला नहीं होता बिना बात बुलाने वाला नहीं होता जीवन माँ से जुड़े मायके की यादों को सिमट के चलता है
पर हाँ वो मायका हर किसी की नम आखों मे हमेशा रहता है ईश्वर ने ल़डकियों के जीवन मे हमेशा इन यादों के साथ जीवन मे कर्म के पथ पर चलने का भार भी दिया है।
माँ से मायका कभी किसी बेटी का अधूरा ना हो क्यों की अहमियत बाद मे ही पता चलती हैं।
No comments:
Post a Comment