आज से कल का दिन बड़ा खराब होगा
पूरे 1 साल के बाद ना जाने क्यों आया होगा
ले गया दूर हम से हमें जन्म देने वाली माँ को
इसको दया भी ना आई छोटे छोटे बच्चों को
इस भीड़ में तन्हा कर दिया सच ये खराब होगा
आज से कल का दिन बड़ा खराब होगा
भूला नहीं सकते कभी उसके हर दर्द को
जो उसने हमारे लिए सहे होगे कही राते
जग कर हमें चेन की नींदे दी होगी पर
फिर भी माँ आज जमाने से बचाने के लिये
अपनों को तुम्हें भुलाना होता है और हर
नई राह को परिवर्तन के अनुसार चुना होता है
बस भगवान से एक दुआ है मेरी की
अगला जन्म आपका बड़ा खुशनुमा हो
क्योंकि जब भी गीता को पाठ आप पड़ती तब
एक बात हमेशा कहती वो बात बार बार याद आती
की आत्मा कभी नही मरती वो तो बस
एक शरीर से दूसरे में जाती है और वो
भगवान पहले ही सोच लेता है तभी तो
पुराने वाले शरीर से बाहर जाने देता है
जैसे हम नए कपड़े का इंतजाम करने के
बाद ही तो पुराने कपड़ो को छोड़ते है
आपकी ये बात एक सुकून देती है कही
की आप अब फिर इस धरा पर तो है
बस थोड़ा हम से दूर कहीं अपने नये
परिवार में होगी जहाँ आपके आने की
ख़ुशी हर चहरे पर दिखती होंगी
पूरे 1 साल के बाद ना जाने क्यों आया होगा
ले गया दूर हम से हमें जन्म देने वाली माँ को
इसको दया भी ना आई छोटे छोटे बच्चों को
इस भीड़ में तन्हा कर दिया सच ये खराब होगा
आज से कल का दिन बड़ा खराब होगा
भूला नहीं सकते कभी उसके हर दर्द को
जो उसने हमारे लिए सहे होगे कही राते
जग कर हमें चेन की नींदे दी होगी पर
फिर भी माँ आज जमाने से बचाने के लिये
अपनों को तुम्हें भुलाना होता है और हर
नई राह को परिवर्तन के अनुसार चुना होता है
बस भगवान से एक दुआ है मेरी की
अगला जन्म आपका बड़ा खुशनुमा हो
क्योंकि जब भी गीता को पाठ आप पड़ती तब
एक बात हमेशा कहती वो बात बार बार याद आती
की आत्मा कभी नही मरती वो तो बस
एक शरीर से दूसरे में जाती है और वो
भगवान पहले ही सोच लेता है तभी तो
पुराने वाले शरीर से बाहर जाने देता है
जैसे हम नए कपड़े का इंतजाम करने के
बाद ही तो पुराने कपड़ो को छोड़ते है
आपकी ये बात एक सुकून देती है कही
की आप अब फिर इस धरा पर तो है
बस थोड़ा हम से दूर कहीं अपने नये
परिवार में होगी जहाँ आपके आने की
ख़ुशी हर चहरे पर दिखती होंगी
Miss you Pyari maa😚😚🙏🙏❤💐💐
ReplyDelete