Thursday, 31 October 2019

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

शोभित है भारत माँ मेरी
जिसमे मध्यप्रदेश है
बधाई हो जन-जन सबको
स्वणिम स्थापना दिवस है
चारो तरफ़ हरियाली फैली
सुख समृद्धि की खान है
नदिया जहाँ आपस मे मिलती
घर इनका मध्यप्रदेश है
बधाई हो जन- जन सबको
स्वणिम स्थापना दिवस है|
पर्यटन का सुंदर स्थल
ओंकारेश्वर महान है|
तीर्थों की पावन ये धरा है
ऐसा मध्यप्रदेश है|
बधाई हो जन-जन सबको
स्वणिम स्थापना दिवस है|,🙏

2 comments:

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...