Sunday, 24 December 2017

आपकी याद

"💐आपकी हर एक हरकत दिल मे गर कर जाती है
जब भी आँखे बंद होती है तो खुलने पर बस
आपके दीदार को चाहती है ये बात कुछ और है
की हम हाल दिल का बताना पाए पर ये
सिर्फ आपके इंतजार में खामोश रहती है,,🎊

😢मेरी खामोशी को यु मेरी आदत ना समजो
वो तन्हाईयो में अक्सर आपसे बाते करती है
आप सिर्फ एक बार मुस्कुरा के देखो
ये खामोशी गुनगुना ने लगेगी,,💝💝

,,😢 बहुत
बहुत कुछ बाकी है अभी तो जिंदगी में
पर इम्तियान से मानो थक से गये है
हौसले थामे हुए है उम्मीद के सहारे
सहारे सहारे ही जिंदगी है कटती
काटनी नही है जिंदगी है जीना
ये सोच के हौसले फिर बुलंद होजाते........

No comments:

Post a Comment

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...