Sunday, 10 March 2019

लोकतंत्र

लोकतंत्र में हम सभी का एक बहुत बड़ा योगदान होता है या हम सभी के बिना ये होना संभव नही ये कहना भी कोई अतिशयोक्ति नही होगी तो क्यो ना हम सब इसमे भागीदारी ले कर इसे ओर भी बेहतर बनाये पर इसके लिए हम उन लोगो को जाग्रत करना पड़ेगा तो इस महा पर्व में अपनी भागीदारी नही निभाते है मतदान महा दान या हमारा अपना चुनाव हमारे अपने लिए ये बात हमे उनलोगों को भी समझानी होगी जो अपनी हिसेदारी अपने इस पर्व में नही देते ये कर के हम अपने पर्व को ओर भी बड़ा और महान बना सकते है कही लोग आज भी मतदान में अपनी भूमिका के महत्व को नही जानते है जो स्वयं अपने मत का उपयोग नही करते और व्यर्थ में उसे जाने देते है उन्हें ये समझाना होगा कि आप अपने ही अधिकार का उपयोग अपने ही लिए ना कर के अपने स्वयं के बारे मे नही सोच रहे है हमे हमारा फैसला स्वयं करना चाइये की हम अपना मतदान कर अपने लिए निर्णय लेने वाले को खुद चुने ओर हम यदि दुसरो को मतदान के महत्व को बताते है तो हम इस पर्व में ओर भी ज्यादा भागीदारी निभाते है इसलिए सभी से यही अनुरोध है कि खुद तो मतदान करे ही साथ मे जो नई पीढ़ी है या जो मतदान नही करते उन्हें भी प्ररित करे
की मतदान महा दान
तो क्यो ना करे हम सब ये दान🙏

4 comments:

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...