लोकतंत्र में हम सभी का एक बहुत बड़ा योगदान होता है या हम सभी के बिना ये होना संभव नही ये कहना भी कोई अतिशयोक्ति नही होगी तो क्यो ना हम सब इसमे भागीदारी ले कर इसे ओर भी बेहतर बनाये पर इसके लिए हम उन लोगो को जाग्रत करना पड़ेगा तो इस महा पर्व में अपनी भागीदारी नही निभाते है मतदान महा दान या हमारा अपना चुनाव हमारे अपने लिए ये बात हमे उनलोगों को भी समझानी होगी जो अपनी हिसेदारी अपने इस पर्व में नही देते ये कर के हम अपने पर्व को ओर भी बड़ा और महान बना सकते है कही लोग आज भी मतदान में अपनी भूमिका के महत्व को नही जानते है जो स्वयं अपने मत का उपयोग नही करते और व्यर्थ में उसे जाने देते है उन्हें ये समझाना होगा कि आप अपने ही अधिकार का उपयोग अपने ही लिए ना कर के अपने स्वयं के बारे मे नही सोच रहे है हमे हमारा फैसला स्वयं करना चाइये की हम अपना मतदान कर अपने लिए निर्णय लेने वाले को खुद चुने ओर हम यदि दुसरो को मतदान के महत्व को बताते है तो हम इस पर्व में ओर भी ज्यादा भागीदारी निभाते है इसलिए सभी से यही अनुरोध है कि खुद तो मतदान करे ही साथ मे जो नई पीढ़ी है या जो मतदान नही करते उन्हें भी प्ररित करे
की मतदान महा दान
तो क्यो ना करे हम सब ये दान🙏
की मतदान महा दान
तो क्यो ना करे हम सब ये दान🙏
True
ReplyDeleteTxs
Delete👌👌
ReplyDeleteTxs
ReplyDelete