Saturday, 23 March 2019

जीवन सगनी

अभी कुछ समय पहले में एक शादी में गयी वहाँ एक अलग ही बात हुई मुझे लगा उस समय जो उस दूल्हे ने किया वो एक बहुत ही अजीब पर बहुत दिल को छूने वाली बात कर दी अचानक दूल्हा वर माला के बाद दुल्हन के पैर छूने लगा तब सभी वहां अचंबित हो गए और जोर जोर से हँसने लगे दुल्हन खुद उसे उठाने लगी तभी दूल्हे ने कहा कि मै जो कर रहा हु बिल्कुल सही कर रहा हु आज से ये मेरी पत्नी ही नही मेरे परिवार की नींव है इसके व्यहार से ही मेरी समाज मे पहचान बनेगीइसके हाथो ही मेरे माँ बाप को सम्मान मिलेगा मेरी आने वाली पीढ़ी इसके खून पसीने से सींचि जाएगी मेरा पूरा जीवन अब इसके ही साथ जुड़ गया इसलिए मुझे इसकी इज्जत करनी चाहिए ना कि इसे मेरी
ये बात सुन कर वहां उपस्थित सभी लोगो ने जोर दार तालिया बजाई ओर इस तरह एक नई सोच का जन्म हुआ
ये सही भी है कि तरह समाज में हर मर्द को मानना चाहिये कि पत्नि से ही उसकी पहचान और समाज में बढ़ती उसकी शान 👫 क्योकि दोनों एक दुसरे के पूरक है एक दूसरे के साथी है दोनों के साथ ओर एक दूसरे का सम्मान करने से समाज देश और परिवार की ख़ुशी ओर उन्नति होती है🙏🙏🙏
नई सोच दूल्हे की

3 comments:

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...