अभी कुछ समय पहले में एक शादी में गयी वहाँ एक अलग ही बात हुई मुझे लगा उस समय जो उस दूल्हे ने किया वो एक बहुत ही अजीब पर बहुत दिल को छूने वाली बात कर दी अचानक दूल्हा वर माला के बाद दुल्हन के पैर छूने लगा तब सभी वहां अचंबित हो गए और जोर जोर से हँसने लगे दुल्हन खुद उसे उठाने लगी तभी दूल्हे ने कहा कि मै जो कर रहा हु बिल्कुल सही कर रहा हु आज से ये मेरी पत्नी ही नही मेरे परिवार की नींव है इसके व्यहार से ही मेरी समाज मे पहचान बनेगीइसके हाथो ही मेरे माँ बाप को सम्मान मिलेगा मेरी आने वाली पीढ़ी इसके खून पसीने से सींचि जाएगी मेरा पूरा जीवन अब इसके ही साथ जुड़ गया इसलिए मुझे इसकी इज्जत करनी चाहिए ना कि इसे मेरी
ये बात सुन कर वहां उपस्थित सभी लोगो ने जोर दार तालिया बजाई ओर इस तरह एक नई सोच का जन्म हुआ
ये सही भी है कि तरह समाज में हर मर्द को मानना चाहिये कि पत्नि से ही उसकी पहचान और समाज में बढ़ती उसकी शान 👫 क्योकि दोनों एक दुसरे के पूरक है एक दूसरे के साथी है दोनों के साथ ओर एक दूसरे का सम्मान करने से समाज देश और परिवार की ख़ुशी ओर उन्नति होती है🙏🙏🙏
नई सोच दूल्हे की
ये बात सुन कर वहां उपस्थित सभी लोगो ने जोर दार तालिया बजाई ओर इस तरह एक नई सोच का जन्म हुआ
ये सही भी है कि तरह समाज में हर मर्द को मानना चाहिये कि पत्नि से ही उसकी पहचान और समाज में बढ़ती उसकी शान 👫 क्योकि दोनों एक दुसरे के पूरक है एक दूसरे के साथी है दोनों के साथ ओर एक दूसरे का सम्मान करने से समाज देश और परिवार की ख़ुशी ओर उन्नति होती है🙏🙏🙏
नई सोच दूल्हे की
Nice👌👌👌
ReplyDeleteTxs bhai
ReplyDeleteTxs
ReplyDelete