Saturday, 16 March 2019

नियत


6 comments:

  1. "नियत और नज़रिया" ही एक इंसान को उसकी मंज़िल तक पहुंचता है,

    "नियत" साफ हो तो मुश्किलों के आने के बाद भी काम बन जाता है,

    और "नज़रिया" किसी भी काम को आसान बनाता है...

    ReplyDelete

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...