वो स्कूल के दिन बडे याद आते है
जब स्कूल जाने से जी चुराते थे
बस ये सोचते थे कि काश आज छुट्टी हो जाये
ओर स्कूल जाकर बस मस्ती
डस्टर को फेक कर मारना
टेबल पर लंच में नाचना
ओर खूब दौड़ लगाना
लंच में भाग के निचे जाना
ओर गोल गप्पे वाले के यहां धूम मचाना
पास वाले कि कॉपी को खीचना
ओर टीचर को वापस उसी की
शिकायत करना कि ये मस्ती कर रहा है
ये स्कूल के दिन बड़े याद आते है
किसी के बर्थडे पर स्कूल में
ही नाचना ओर जोर जोर से विश करना
पिकनिक पर खूब गाना ओर खाना
ओर घर आकर बीमार हो जाना
फिर दूसरे दीन फिर मस्ती करना
ये स्कूल के दिन बड़े याद आते है,
Hame b bahut yad aate he
ReplyDelete