Wednesday, 3 January 2018

इंतजार

"रात की तन्हाई में आवाज दिया करते है
चाँद ओर तारों से तेरा जिक्र किया करते है
हकीकत में तुम आओ ना आओ
खवाबो  में तुम्हारा इंतजार किया करते है|

"अश्क नयनो में आते है तो पी लेते है हम
जब याद तेरी आती है तो रो लेते है हम
नींद तो आती नही पर यू सोचकर
 खवाबो में तुम आओगे सो लेते है हम|

"तु नही तो दिल मेरा उदास है
सुनी जिंदगी की तू एक लोती आस है
सासो में आ रही तेरी खुशबु तू दूर है
निगाहो से मगर दिल के पास है|



No comments:

Post a Comment

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...