Sunday, 24 September 2023

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी

ना उसने कभी ये बधाई दी


बेटी होने पर मेरे भी

ना उसने जग मे मिठाई दी

हो सकता समय पुराना था

मोबाइल ना उसके हाथो मे था

अपडेट ना शायद वो भी थी

तभी बधाई मुझको ना दी 

ना गले लगाकर मुझको उसने

कोई प्यारी मीठी मीठी बाते की

जग की रीति को सिखाने मे

अंतर्मन  को बेहत निष्ठुर किया

बेटी को जाना पराए घर मे 

हर माहौल मे ढलने को तैयार किया

देती रही सलाह जीवन की 


हर हाल मे जीना उसने सिखाया

नित नये नये संघर्षो से लडना सिखाया 

शायद ये ही शुभकामनाये थी 

बेटी दिवस की शुभकामनाये थी

स्टेटस ना कभी उसने लगाया 

बधाई ना कभी उसने दी थी 

 मां को फिर भी हम प्यारे थे

पूजा मे उसकी सलामती हमारी थी

शायद ये ही बधाईया थी 

पर काश मां हमारी भी पढी होती

अपडेट वो भी सबसे होती 

तो शायद बीच हमारे होती

बेटी वो भी तो किसी की थी

हर उस बेटी को बधाई हो

जिसने सबकुछ ये मिस है किया

मां ने ना कभी ये जताया हो 

पर प्यार भी उसने कम ना किया

हर माँ को भी बेटी दिवस मुबारक हो 

बेटी को उसने जन्म जो दिया 

HAPPY BETI दिवस 









Wednesday, 13 September 2023

माँ से मायका

 माँ जब तक होती है हमे समझाती है प्यार करती तब तक हम बच्चे उसको समझ नहीं पाते दुनिया को उसके नजरिए से

 समझना मुस्किल लगता है लेकिन जेसे जेसे जिंदगी समझ आने लगतीं माँ की अहमियत और बातें भी गहरी लगती पर कुछ बच्चे माँ के जाने के बाद ही उसकी कीमत समझते है।  

😪


माँ से मायका कहना बहुत बड़ी बात है क्योंकि मा😢यके की रोनक ही बेटियों के लिए माँ ही होती है उसके होने पर कब आएगी ये पूछने से क्या खाया केसी है कि बातों में ही पूरा प्यार सिमटा होता है। 


उसके जाने के बाद बेटियों का वहा जाना बहुत मुस्किल होता है दिल बहुत भारी होता है और लगता है कोण है अब जो आने से पहले क्या पसंद है वो बनाने के रखा है जो प्यार से गले लगा कर एसे मिल रहा जेसे बर्षों से मिले नहीं हो आने की मना करने पर भी हर बार पूछती है और आने पर घंटों बेठे बातें करती है। 

हा उस माँ के बाद बेटियाँ हमेशा वो मायका याद कर के अपनी आखें कही बाद नम करती है गुजरे पलो को याद करती हैं और दिल ही दिल मे माँ से कहती है लाख कमी होने पर भी आपके प्यार से हमेशा वो सब पूरा लगा

कोई हमे कुछ बोले नहीं रोके नहीं टोक नहीं करे एसा बचपन मे हर बच्चे ही इच्छा होती है जो हमारी भी थीं लेकिन आपका वो सब करना ही आज शायद हमे एक अच्छा इंसान बना पाया।

माँ के बाद मायका बस यादों मे सिमटा एक पल रहता है क्योंकि उसके बाद ना आने का कोई कारण पूछने वाला नही होता पल पल फोन लगा कर हाल पूछने वाला नहीं होता बिना बात बुलाने वाला नहीं होता जीवन माँ से जुड़े मायके की यादों को सिमट के चलता है 

पर हाँ वो मायका हर किसी की नम आखों मे हमेशा रहता है ईश्वर ने ल़डकियों के जीवन मे हमेशा इन यादों के साथ जीवन मे कर्म के पथ पर चलने का भार भी दिया है। 

माँ से मायका कभी किसी बेटी का अधूरा ना हो क्यों की अहमियत बाद मे ही पता चलती हैं। 


बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...