Saturday, 26 January 2019

जिंदगी एक पहली

जीवन एक वो पहली है| जिसका जवाब भी हम है और सवाल भी हम हैं| बस सवाल को सही समझ के सही जवाब देना है |तो जिंदगी बड़ी ही आसान लगने लगती है| लेकिन कही भी हमने गलती कर दी तो सारे उत्तर गलत ही होते जाए गए रास्ता मंजिल सब हमको बनाना और ढूंढना है |किसी के भरोसे अगर बैठे तो सोच लो कि फिर तो बहुत पीछे रहे जाएगे ये जिंदगी भी बड़ी बे मतलब की लगती है |अब तो जनाब क्यो की जब हम सवाल समझ ही नही पाए तो जवाब क्या देगे जीवन मे मुश्किले किसी के भी कम नही है |बस ये सोच ले कि मेरे पास सब से ज्यादा है |तो फिर आप तभी हार गए और हारने वालो को जीतने ये दुनिया नही देती यहां सिर्फ़ जितने वालो के लिए जगह है| और हमे भी अपनी एक जगह बनानी है |कुछ अच्छे के साथ तो कभी अच्छा सोचने और करने से पीछे मत हटो किसी का इंतजार करे कि वो कुछ करेगा तो ये भी संभव नही है| क्यो की सब के सवाल ओर जवाब इस दुनिया के अलग अलग है| बस हमे अपने कर्म और काम पूरा 💯%सही और दूसरों का भला करने में करना है साथ ही भगवान ने तुम्हे सब दे के इस धरती पर भेज दिया है |बाकी आगे का काम तुम्हे अपना अच्छा अपने परिवार और लोगो का अच्छा सोच के स्वयं करना है|अब भी उसके भरोसे तुम रहते हो कुछ नही करते तो इसमें जवो कही गलत नही है|
🌷"जीवन मे कभी पतझड़ तो कभी सावन आएगा
बस तो पतझड़ में भी सावन की कोशिश कर
तू हार मत तो वो पतझड़ खुद ही चला जायेगा"|🌻

2 comments:

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...