जीवन एक वो पहली है| जिसका जवाब भी हम है और सवाल भी हम हैं| बस सवाल को सही समझ के सही जवाब देना है |तो जिंदगी बड़ी ही आसान लगने लगती है| लेकिन कही भी हमने गलती कर दी तो सारे उत्तर गलत ही होते जाए गए रास्ता मंजिल सब हमको बनाना और ढूंढना है |किसी के भरोसे अगर बैठे तो सोच लो कि फिर तो बहुत पीछे रहे जाएगे ये जिंदगी भी बड़ी बे मतलब की लगती है |अब तो जनाब क्यो की जब हम सवाल समझ ही नही पाए तो जवाब क्या देगे जीवन मे मुश्किले किसी के भी कम नही है |बस ये सोच ले कि मेरे पास सब से ज्यादा है |तो फिर आप तभी हार गए और हारने वालो को जीतने ये दुनिया नही देती यहां सिर्फ़ जितने वालो के लिए जगह है| और हमे भी अपनी एक जगह बनानी है |कुछ अच्छे के साथ तो कभी अच्छा सोचने और करने से पीछे मत हटो किसी का इंतजार करे कि वो कुछ करेगा तो ये भी संभव नही है| क्यो की सब के सवाल ओर जवाब इस दुनिया के अलग अलग है| बस हमे अपने कर्म और काम पूरा 💯%सही और दूसरों का भला करने में करना है साथ ही भगवान ने तुम्हे सब दे के इस धरती पर भेज दिया है |बाकी आगे का काम तुम्हे अपना अच्छा अपने परिवार और लोगो का अच्छा सोच के स्वयं करना है|अब भी उसके भरोसे तुम रहते हो कुछ नही करते तो इसमें जवो कही गलत नही है|
🌷"जीवन मे कभी पतझड़ तो कभी सावन आएगा
बस तो पतझड़ में भी सावन की कोशिश कर
तू हार मत तो वो पतझड़ खुद ही चला जायेगा"|🌻
🌷"जीवन मे कभी पतझड़ तो कभी सावन आएगा
बस तो पतझड़ में भी सावन की कोशिश कर
तू हार मत तो वो पतझड़ खुद ही चला जायेगा"|🌻
Nice 😘😘👌👌
ReplyDeleteTxs
ReplyDelete