Monday, 31 December 2018

माँ की याद


2018 ने जाते जाते हमारे जीवन मे एक बहुत बड़ा दुख दे दिया | जिनके होने से हमारी सारी खुशियां थी अपने साथ 2018 उनको भी ले गया |काश ना वो जाती ना ये साल जाता कैसे आपके बिना रहे हम कुछ समझनी आता हर रात फोन को उठाने से पहले सोचती हूं कि अब आप फोन कर के पूछने वाली हो कि क्या किया आज कैसे हो आज से जितने भी दिन गुजरे माँ मुझे कोई पूछता ही नही ना ही वो प्यार भरी डाट है |जब मेरा ये हाल है तो बाकी सब की हालत तो ओर भी खराब होगी | ,😥😥 पापा भी उदास से हो गए सब के चहरे मुरजा गए है|पूरा घर सुना और हम अधूरे हो गए है"|काश भगवान मुझे बुला लेता आपको रहने देता आपके बिना कुछ अच्छा नही लग रहा है हर दिन बड़ी मुश्किल से कट रहा है | जीवन मे कोई मजा नही आरहा है हर पल आपकी याद आ रही हैं | कैसे मैं रहु आपके बिना समज नही आता है|
सच जीवन मे माँ के जो दुख थे वो तो गए नही हम से दूर पर माँ चली गई दूर हम से काश भगवान उनको वहां सब सुख दे और अपनी शरण मे जगह दे |इस कष्ट मयि दुनिया से मुक्ति प्रदान करे
आपके बिना जीवन आसान तो ना होगा
आपको भूल जाये ये भी ना हो पायेगा
बस ये जिंदगी के खत्म होने का इंतजार रहेगा😢😢
आपको ना भूल पाएगे हम😢😢😢 

11 comments:

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...