ये रिश्ता भी बड़ा गहरा होता है
एक दूजे के बिन अधूरा होता है
इस बार जो भाई में आना पाउ
मेरी राखी को तूम भूला ना देना
देखो वो बात अलग थी जब
बात बात पर हम लड़ा करते थे
पर आज के दिन तो बार बार तुम्हारी
याद आती है कुछ मांगे बिना ही
सब कुछ दिला दिया तुमने
दिल करता है कि में भी
उस दुनिया मे चली आऊ
जहां तुम चले गए हो यू
नाराज भी क्या हुवे हमसे की
हमे ही तन्हा छोड़ दिया जमाने मे
हर राखी तुम्हारी याद आती है
सब के मुह पर तुम्हारी कमी खलती है ❊🎇🎺🏂🌹✸💐🤼💐
बहुत बढ़िया।।।।
ReplyDeleteभाई-बहन का रिश्ता वास्तव में बहुत अनोखा होता है....(झगड़ा+प्यार=अटूट बंधन)
ReplyDeleteYes
ReplyDelete