Wednesday, 22 August 2018

राखी

ये रिश्ता भी बड़ा गहरा होता है
एक दूजे के बिन अधूरा होता है 
इस बार जो भाई में आना पाउ 
मेरी राखी को तूम भूला ना देना 
देखो वो बात अलग थी जब 
बात बात पर हम लड़ा करते थे 
पर आज के दिन तो बार बार तुम्हारी 
याद आती है कुछ मांगे बिना ही 
सब कुछ दिला दिया तुमने 
दिल करता है कि में भी 
उस दुनिया मे चली आऊ 
जहां तुम चले गए हो यू 
नाराज भी क्या हुवे हमसे की
 हमे ही तन्हा छोड़ दिया जमाने मे 
हर राखी तुम्हारी याद आती है 
सब के मुह पर तुम्हारी कमी खलती है ❊🎇🎺🏂🌹✸💐🤼💐

3 comments:

  1. बहुत बढ़िया।।।।

    ReplyDelete
  2. भाई-बहन का रिश्ता वास्तव में बहुत अनोखा होता है....(झगड़ा+प्यार=अटूट बंधन)

    ReplyDelete

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

 नही पढी लिखी थी मां मेरी ना उसने कभी ये बधाई दी बेटी होने पर मेरे भी ना उसने जग मे मिठाई दी हो सकता समय पुराना था मोबाइल ना उसके हाथो मे था...